सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

मेरे हालात पर लोग मुस्कुराते हैं

मेरे हालात पर लोग मुस्कुराते हैं उनके इश्क में तड़पता हुआ मुझे देख कर फबती कसते हैं लाचार और मजबूर हूं मैं रोता हूं उसकी वादो को सोच कर

हर घड़ी आपके ख्वाबों खयालों में डूबा रहता हूं

हर घड़ी आपके ख्वाबों ख्यालों में डूबा रहता हूं आपको पाने का जुनून मुझमें ऐसा पैदा हुआ आपसे मिलने मिलने का कोई ना कोई बहाना ढूंढता रहता